जहानाबाद, मई 27 -- दवा दुकानों के गोदामों का निबंधन अनिवार्य, जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन जहानाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला प्रशासन ने जिले में संचालित सभी दवा दुकानों, थोक विक्रेताओं एवं निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम्स को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी करते हुए औषधि कानूनों को पूरी तरह से पालन करने का आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा है कि औषधि नियंत्रण से जुड़े नियमों की अवहेलना करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन औषधि विभाग के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चला अवैध धंधेबाजी पर शिकंजा कसेगा। सभी संबंधित सभी संस्थानों को औषधि नियमों के पालन को कई प्रकार के निर्देश जारी कर उस पर अमल सुनश्चित करने को कहा गया है। जिला जन संपर्क पदाधिकारी शिल्पी आनंदन ने औषधि विभाग के गाइड लाइन के संबंध में जानका...