बस्ती, अप्रैल 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर और क्लीनिक चलाने वालों पर सख्ती की तैयारी है। ऐसे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग और औषधि विभाग संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की तैयारी कर लिया है। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने बताया कि मेडिकल स्टोरों की जांच होगी। जो भी जांच में मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लीनिक चलाते पाए जाएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। जिन स्टोर का शटर जांच के दौरान बंद मिलेगा, उनकी दुकान पर नोटिस चस्पा की जाएगी। जिले में करीब 3300 मेडिकल स्टोर पंजीकृत है, लेकिन कुछ मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहे हैं। कई बार विभागीय जांच में भी यह सामने आया है। उन पर कार्रवाई भी हुई है। अब कुछ मामले ऐसे आ रहे है जो मेडिकल स्टोर की आड़ में क्लीनिक भी संचालित कर रहे है। विभाग ...