बगहा, दिसम्बर 26 -- बेतिया। बगैर लाइसेंस के कीटनाशी बेचने वाले पर एफआईआर दर्ज होगी। कीट व्याधि के अनुरूप ही दुकानदार किसानों को कीटनाशी दें। अनुपयोगी कीटनाशी देने पर कार्रवाई तय है। लाइसेंस में दर्ज फॉर्म ओ वाले कंपनियों का ही कीटनाशी किसानों को दें। उक्त हिदायत पौध संरक्षण विभाग के उपनिदेशक गोपाल प्रसाद ने कही। वे संयुक्त कृषि भवन में लाइसेंस धारी कीटनाशी के विक्रेताओं के बीच बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अत्यधिक कीटनाशी के प्रयोग से खेतों की उर्वरा शक्ति घट रही है। मौके पर उपस्थित अधिकारियों से लक्ष्य के अनुरूप कीटनाशी का सैंपल दुकानों से लेकर जांच के लिए भेजने का आदेश दिया। ताकि अमानक पाए जाने पर दुकानदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा सकें। इसमें कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सहायक निदेशक पौध संरक्षण विभाग, सौरभ भारती ने कहा कि कीट...