गोपालगंज, जून 9 -- - लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से परिवहन विभाग चलाएगा विशेष अभियान - शहर से लेकर गांवों तक चलने वाले इ-रिक्शा चालकों की होगी जांच, जब्त होंगे वाहन गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। शहर की सड़कों पर बेलगाम दौड़ते बिना लाइसेंस के ई-रिक्शा और तिपहिया वाहनों अब जिला परिवहन विभाग शिकंजा कसेगा। खासकर, नाबालिग चालकों द्वारा वाहन संचालन को लेकर विभाग ने विशेष अभियान की योजना तैयार की है। यह अभियान पहले शहरी क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण इलाकों में भी चेकिंग की जाएगी। जिला परिवहन कार्यालय के अनुसार, जांच के दौरान बिना लाइसेंस पाए जाने पर 5,000 रुपए का जुर्माना, और नाबालिग चालकों के मामले में वाहन सीज कर मालिक पर 25,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। परिवहन विभाग की रिपोर्ट के ...