भागलपुर, फरवरी 28 -- सरायगढ़,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से आधा दर्जन से अधिक क्लीनिक चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कई बार कड़ी चेतावनी देने के बावजूद भी अवैध क्लीनिक मालिकों द्वारा बेफिक्र होकर क्लीनिक चलाया जा रहा है। अवैध क्लिनिक में कुशल डॉक्टर के नहीं रहने के कारण लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अवैध क्लिनिक मालिकों द्वारा लोगों को प्रलोभन देकर क्लीनिक में भर्ती कराया जाता है। बाद में अवैध वसूली भी की जाती है। अवैध क्लिनिक मे बिना जवाबदेही का इलाज किया जाता है। इधर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर चंद्र भूषण मंडल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में अवैध क्लीनिक चला रहे संचालकों के विरुद्ध जिला स्तर से आदेश मिलने के बाद ही किसी भी प्रकार की कार्...