लखनऊ, नवम्बर 22 -- अभियान लखनऊ, प्रमुख संवाददाता लोग 50 हजार से दो-पांच लाख रुपये तक का कुत्ता पाल रहे हैं। बावजूद इसके लाइसेंस बनवा रहे हैं न ही एंटी रैबीज की वैक्सीन उनके लगवा रहे हैं। इन्दिरा नगर में नगर निगम पशु कल्याण की टीम ने अभियान चलाया तो कुछ लोग उनको देखते ही कुत्ते समेत भाग खड़े हुए। एक दो को दौड़ाकर पकड़ा तो नगर निगम की टीम से भिड़ गए। दो लोगों के पास लाइसेंस नहीं था, जब इसकी प्रक्रिया शुरू की गई तो पता चला कि उन्होंने अपने कुत्ते को एंटी रैबीज वैक्सीन तक नहीं लगवाई है। शनिवार सुबह नगर निगम जोन-7 के तहत इंदिरानगर सहित कई क्षेत्रों में पालतू कुत्तों के लाइसेंस की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना लाइसेंस श्वान पालने के मामले सामने आने पर चार व्यक्तियों से कुल 20,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। जुर्मान...