लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुबाष ने बुधवार को बिजुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में एक फर्म का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वर्मा पेस्टीसाइड एण्ड खाद भण्डार के निरीक्षण में फर्म के मालिक अवधेश कुमार वर्मा कीटनाशी लाईसेन्स नहीं दिखा सके। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि बिना कीटनाशी लाईसेन्स के कृषि रक्षा रसायनों की बिक्री की जा रही थी। संदिग्ध दिखने पर फर्म को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। अगर बिना लाइसेंस के कोई कारोबार करता मिला तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...