बक्सर, जुलाई 2 -- लाइसेंस के लिए आठ लोगों ने दिया है आवेदन सिमरी, एक प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व को लेकर स्थानीय थाना में बीडीओ लोकेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान आठ लोगों द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया। बीडीओ ने शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। उन्होने अफवाहों से बचने की अपील की। थानाध्यक्ष ने आपसी सद्भाव के साथ मुहर्रम पर्व मनाने की बात कही। वहीं, मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्त की जाएगी। उन्होने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों ...