सीवान, जून 14 -- सीवान। शहर की सड़कों पर नाबालिग चालक बिना लाइसेंस के ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं। परिवहन विभाग के शिकंजा नहीं कसने से अक्सर हादसे की आशंका बनी रहती है। इन दिनों शहर की सड़कों पर ई-रिक्शा की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इस कारण चारों तरफ जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है। ई-रिक्शा नाबालिग चला रहे हैं, जिन्हें न तो ट्रैफिक नियमों की जानकारी है, न वाहन संचालन का अनुभव। इससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। नो-इंट्री में प्रवेश, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ओवरलोडिंग जैसे अन्य उल्लंघनों शहर में आम बात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...