हापुड़, अगस्त 14 -- ब्रजघाट में गंगा के तेज बहाव और खतरे के निशान के आसपास नाविकों की लापरवाही यात्रियों की जान पर भारी पड़ रही है। यहां नौका विहार कर रहे अधिकांश यात्री बिना लाइफ जैकेट के नाव पर सवार हो रहे हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। गंगा का जलस्तर इन दिनों खतरे के निशान के करीब बह रहा है। इसके बावजूद न तो नाविक सुरक्षा नियमों का पालन करा रहे हैं और न ही किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दे रही है। कई नावों पर निर्धारित क्षमता से अधिक यात्री बैठाए जा रहे हैं। इससे नाव के पलटने का खतरा और बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद नाविक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। डीएम अभिषेक पांडे के सख्त आदेश हैं कि बिना लाइफ जैकेट कोई भी यात्री नाव पर सवार न हो, लेकिन नाविक अपन...