मथुरा, अप्रैल 21 -- नगला भीमा मार्ग पर रविवार को आयोजित कुश्ती दंगल में 50 हजार रुपये की अंतिम कुश्ती यूपी केसरी हरिओम पहलवान ने बिना लड़े जीत ली। दंगल में छोटी-बड़ी अनेक कुश्तियां लड़ी गयीं। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दंगल का शुभारंभ संयोजक केहरी सिंह पहलवान ने दो पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। कुश्ती दंगल में कलुआ अलीगढ़, विशाल पहलवान राया, कृष्णा गुडेरा, सोनू पहलवान खौड़ा, साजिव राया, प्रिंस राया, अनिल तिरवाया, अंकित पलावल, भोला करील, विष्णु जावरा, तरूण गजू, मौनू राया, सूरज मिर्जापुर एवं अजय जावरा ने अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पराजित कर विजय हासिल की। वहीं अंकित तिरवाया और भोला पहलवान मांट, रंजीत खजूरी और अमन मांट, लक्ष्मन कंजौली और मौनू नुनेरा, रंजित खजूरी और धौनी कंचनऊ, गोपाल मथुरा और जीवन सारस, तेजवीर बघैना और व...