अलीगढ़, दिसम्बर 19 -- यूरिया तो भरपूर मगर लेना होगा अतिरिक्त सामान, शासन के निर्देश के बाद भी बंद नहीं हुई टेगिंग n मशीन में पीओएस के नए वर्जन के बाद कालाबाजारी पर रोक n विभिन्न गांवों में खाद की दुकानों को लेकर हिन्दुस्तान की पड़ताल इतना यूरिया है जनपद में सहकारिता- 5700 मीट्रिक टन निजी- 8344 मीट्रिक टन अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रबी के सीजन में गेहूं की फसल में सबसे ज्यादा यूरिया की जरूरत होती है। कुछ समितियों पर रैक नहीं लगी है तो कुछ पर बिना लगेज के खाद नहीं दिया जा रहा। खाद की भरपूर मात्रा होने के बाद भी किसान को परेशान होना पड़ रहा है। खाद की परेशानी को लेकर विभिन्न खाद केंद्रों की पड़ताल पर पेश है रिपोर्ट। मडराक में खाद बीज की दुकान पर किसानों को खाद लेने के लिए कृषि से संबंधित अन्य दवाइयां भी खरीदनी पड़ रहीं हैं। खाद बीज विक्रेता...