हमीरपुर, नवम्बर 15 -- खनन का खेल 0 तीन हजार की रॉयल्टी बचाने के चक्कर में सारा रिस्क उठाते हैं ट्रक मालिक 0 गाड़ी पकड़े जाने पर अवैध खनन के साथ-साथ ओवर लोडिंग में होता चालान 0 अवैध खनन की जांच में हर बार साफ बच निकल जाती हैं बड़ी मछलियां फोटो नंबर 15- खदानों में ट्रकों में लोड होती मौरंग। हमीरपुर, संवाददाता। मौरंग खनन के खेल में बड़ी मछलियों तक जांच की आंच तक नहीं पहुंच पाती है। तीन हजार रुपए बचाने के चक्कर में बगैर रॉयल्टी मौरंग लेकर निकलने वाले ट्रक मालिकों की नींद तब तक उड़ी रहती है जब तक कि ट्रक मंडी नहीं पहुंच जाता है। बिना रॉयल्टी ट्रक निकासी कराने वाले खदान मालिकों की जेब राजस्व को चपत लगाकर रोज तन रही है। दूसरी तरफ सड़क पर फर्राटा भरने वाले ट्रक मालिक हर तरह के उत्पीड़न का शिकार होने का दावा करते हैं। जनपद में मौरंग खनन मुख्य व्यवसाय है।...