मुंगेर, दिसम्बर 12 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत गुरूवार को चरितार्थ हुई। दरअसल बड़ी बाजार निवासी मो.खुर्शीद उर्फ मिन्टू का 10 वर्षीय पुत्र मो.फैजान बिना रेलिंग के दो मंजिला छत से खेलने के दौरान गिर कर घायल हो गया। हालांकि दो मंजिला छत से गिरने के बावजूद बच्चा ज्यादा चोटिल नहीं हुआ। सूचना मिलने पर मुहल्ले के दो दर्जन से अधिक लोग बच्चे को देखने सदर अस्पताल पहुंच गए। हालांकि चिकित्सक ने सीटी स्कैन कराने के पश्चात बच्चे को सकुशल बताते हुए परिजन को नहीं घबराने की सलाह दी है। मो.खुर्शीद ने बताया कि गुरूवार दोपहर स्कूल से आने के बाद बेटा खेलने के लिए छत पर चला गया। खेलने के दौरान ही किसी तरह बिना रेलिंग के छत से वह गिर गया। हालांकि छत से गिरने के दौरान वह पाइप पर गिरा और फिर पाइप पकड़ते हुए वह नीचे गिरा।

हि...