कानपुर, दिसम्बर 6 -- शिवली, संवाददाता। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की हीलाहवाली के चलते मैंथा क्षेत्र के हाथिका-कुढ़वा प्रमुख मार्ग पर अर्से से रजबहे की दोनों ओर रेलिंग विहीन पुलिया राहगीरों को दर्द देते हुए हादसों का सबब बन रही हैं।यहां से गुजरने वाले दर्जनों लोग रेलिंग टूटी होने की वजह से रजबहे में गिर कर लहूलुहान भी हो चुके हैं। सिंचाई विभाग के अधिकारी पुलिया की रेलिंग को दुरस्त कराने के प्रति संजीदगी नहीं दिखा रहे हैं। मैथा ब्लॉक क्षेत्र के हथिका कुढ़वा प्रमुख मार्ग से रामपुर, जसापुरवा,खखरा,तातमऊ औगी,जरैला पुरवा,देवीपुर,मैंथा मड़ौली समेत आसपास के करीब आधा सैकड़ा गांवों के लोगों का प्रतिदिन आना जाना है।निर्माण के समय सुरक्षा की दृष्टि से पुलिया के दोनों किनारों पर रेलिंग का निर्माण कराया गया था।समय गुजरने के बाद धीरे-धीरे रेलिंग टूटने लगी ज...