सीतामढ़ी, अप्रैल 3 -- सीतामढ़ी। बेलसंड-धनकौल मुख्य सड़क में सुदंरपुर घाट के पास बनी पुलिया जर्जर होकर खतरनाक बन चुकी है। लोग जान हथेली पर लेकर इससे आवागमन कर रहे हैं। जर्जर पुलिया से होकर गुजरना लोगों की मजबूरी बन गई है। पुलिया की मरम्मत नहीं होने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया का इस्तेमाल न करें तो लोगों को छह किमी की दूरी तय करने के लिए 12 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। दो जिले को जोड़ती है पुलिया : बागमती नदी के उपधारा पर बनी पुलिया दो प्रखंड ही नहीं दो जिले को भी जोड़ती है। यह सड़क सीतामढ़ी जिला के बेलसंड प्रखंड व शिवहर जिला के पिपराढ़ी प्रखंड के धनकौल बाजार को आपस में जोड़ती है। इस सड़क से होकर बेलसंड प्रखंड के सौली, सिरसिया, परसौनी प्रखंड के रमनी, भुली होते हुए धनकौल बाजार पर कम दूरी में पहुंचा जाता ...