मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव काले वाला निवासी महिला के दो साल के बेटे की छत से गिरकर मौत हो गई। बच्चा धूप में खेलते हुए छज्जे पर आ गया छत पर रेलिंग न होने की वजह से बच्चा छत से जमीन पर गिर पड़ा। उसका सिर जमीन से टकराने पर मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा है। कोतवाली क्षेत्र के कालेवाला निवासी पवन कुमारी के पति नंदपाल सिंह नोएडा में नौकरी करते हैं। पवन कुमारी अपने बेटे शिवांश 2 वर्ष और बेटी शिवांशी 3 वर्ष के साथ हरिया वाला में मकान बनाकर रह रही थी। शनिवार की शाम पवन कुमारी अपने बच्चों के साथ छत पर धूप में बैठी हुई थी और बच्चे खेल रहे थे। अचानक कोई काम याद आने पर पवन कुमारी बच्चों को खेलता हुआ छोड़कर नीचे आ गई। इसी बीच बेटा शिवांश खेलता हुआ मकान के छज्जे पर आ गया और पीठ के बल जमीन पर गिर पड़ा। जिससे उसका...