मुंगेर, अगस्त 6 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जनसुराज पार्टी बिना रेलवे से अनुमति लिए ही जनसभा कार्यक्रम का आयोजन रेलवे परिसर में किया जा रहा है। इसे लेकर रेल प्रशासन और पार्टी के बीच ठन गयी है। मंगलवार की दोपहर रेल प्रशासन की टीम कार्यक्रम स्थल पहुंचकर सभा स्थल का उपयोग नहीं करने को कहा गया, हालांकि रेलवे के वरीय अधिकारियों से वार्ता के बाद रेल प्रशासन की टीम बैरंग लौट गयी। दरसल, लौहनगरी जमालपुर में पहली बार आज सूबे की नई पार्टी जनसुराज पार्टी का आम सभा स्थानीय पूर्व रेलवे इंटर कॉलेज जमालपुर के अहाते रामपुर रेलवे फुटबॉल मैदान परिसर में होना है। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी होंगे। इनके साथ बिहार सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों का जमघट लगेगा। वहीं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सहित जमालपुर विधान सभा ...