देवरिया, जनवरी 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला मुख्यालय से लेकर उप नगरों तक बिना रेडियोलॉजिस्ट के दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं। वहां पर अप्रशिक्षित व्यक्तियों द्वारा अल्ट्रासाउंड करने के नाम पर मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करते हैं। वह अल्ट्रासाउंड करने को 600 से लेकर 1000 रूपया तक चार्ज वसूलते हैं। अधिकांश दूसरे डॉक्टर के नाम पर पंजीकरण करा कर अल्ट्रासाउंड सेंटर चला रहा है। जिम्मेदार अधिकारी भी इस पर अंकुश लगाने की जगह अनदेखी करते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कुल 63 अल्ट्रासाउंड सेंटर पंजीकृत हैं। इसमें सबसे अधिक शहर में अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहे हैं। वर्ष 2014 तक रेडियोलाजिस्ट के अलावा एमबीबीएस डाक्टर भी 6 माह के प्रशिक्षण प्रमाण पत्र पर अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने को पंजीकरण करा सकते थे। लेकिन...