उरई, दिसम्बर 10 -- उरई। मुख्यालय एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशो के अनुपालन में बुधवार को एआरटीओ ने कालपी मण्डी में बिना रेट्रो-रिफ्लेक्टिप टेप के संचालित वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर 13 वाहनों के चालान किए व 85 वाहनों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिप टेप लगाने की कार्रवाई की साथ ही वाहन स्वामियों को नियमों के पालन की हिदायत दी गइ। बुधवार को अभियान के दौरान एआरटीओ सुरेेश् कुमार वर्मा ने वाहन चालकों को सुरक्षित परिवहन के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक किया तथा सभी से अपील की कि वह समस्त वैध प्रपत्रों के साथ वाहन का संचालन करें साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीटेबेल्ट का प्रयोग करें। नशे की हालत में वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। सभी वाहन स्वामियों को यह भी हिदायत दी गई कि ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, गलत दिशा में वाहन...