कुशीनगर, दिसम्बर 6 -- कुशीनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर जिला गन्ना अधिकारि हुदा सिद्दीकी ने जिले के समस्त प्रधान गन्ना प्रबन्धक चीनी मिल समेत पिपराइच व गड़ौरा महराजगंज के जिम्मेदारों को आदेश दिया है कि समस्त गन्ना ढुलाई वाहनों (ट्रैक्टरों, ट्राली, ट्रक) आदि पर रिफ्लेक्टर पट्टी व टेप लगाना हर हाल में सुनिश्चित करें। इससे कि मार्ग दुर्घटना आदि पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया है कि चीनी मिल गेट के नोटिस बोर्ड व वाह्य क्रय केन्द्रों पर रिफ्लेक्टर नहीं तो, गन्ना तौल नहीं तथा जिस वाहन पर रिफ्लेक्टर पट्टी व टेप नहीं लगा हो उस वाहन पर रिफ्लेक्टर पट्टी व टेप लगाने के बाद ही गन्ना तौल किया जाये। इसके लिए सभी क्रय केन्द्र व मिल गेट पर रिफ्लेक्टर टेप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न...