बरेली, दिसम्बर 22 -- बरेली। बरेली ट्रक ओनर्स ट्रांसपोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की चौपुला स्थित व्यापार मंडल कार्यालय पर एक बैठक हुई। जिसमें आरटीओ (प्रवर्तन) प्रवण झा, खनन अधिकारी और सीओ ट्रैफिक मौजूद रहे। कार्यशाला में आरटीओ (प्रवर्तन) ने कोहरे में बचाव के उपाय बताये। इसके लिए ही गाड़ी पर रिफ्लेक्टर लगाने को निर्देश दिये। सीओ ट्रैफिक ने यातायात व्यवस्था के संबंध में सुधार जानकारी दी। संचालन अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बख्शी, अध्यक्ष शोभित सक्सेना, हशमत खान, दिव्यांश चावला को संयुक्त महामंत्री, सूरज यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, इमरान ख़ान को उपाध्यक्ष और राशिद को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। करीब 20 ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन में नए शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...