लखीमपुरखीरी, अप्रैल 9 -- गोला गोकर्णनाथ। छोटी काशी कॉरिडोर निर्माण को लेकर सोमवार को एकाएक फिर काम में तेजी दिखाई दी। तीर्थ की सीढ़ियों पर पत्थर लगाने का काम शुरू कर दिया गया। इसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। बाद में फिर से काम रुकवा दिया गया। बुधवार की दोपहर को पर्यटन और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर सैम्पल लेकर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों और ठेकेदार की फटकार लगाते हुए सैंड, ईंट, पत्थर, सीमेंट , सरिया और पाइप का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा था। तीर्थ की तलहटी पर पड़े 30 एमएम के पत्थरों की जगह पर ज्यादा मोटे 40 एमएम के लाल और सफेद पत्थर लगाए जाना प्रस्तावित थे, लेकिन मौके पर 30 एमएम के पत्थर पड़े होने को लेकर जांच करने आई टीम ने नाराजगी व्यक्त की थी। सोमवार को एकाएक तीर्थ की सीढ़ियों में पत्थर लगाए जाने का काम श...