मेरठ, दिसम्बर 9 -- विश्वविद्यालय के बिना रिजल्ट जारी किए ही कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की मार्कशीट भेज दी गई। शुरुआत में मामला अम्बरीश शर्मा एजुकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी में बीएड से जुड़ा था, लेकिन यह मामला 69 कॉलेजों तक पहुंच गया। कॉलेजों को भेजी गई ये सभी मार्कशीट अधूरी हैं और बिना रिजल्ट जारी हुए ही पहुंच गई। हालांकि छात्र अपना रिजल्ट जारी कराने के लिए कैंपस में भटक रहे हैं। सोमवार को अंकित अधाना के नेतृत्व में उक्त कॉलेज के बीएड अंतिम वर्ष के छात्र रिजल्ट जारी कराने के लिए पहुंचे। छात्रों के अनुसार पोर्टल पर आंतरिक एवं प्रैक्टिकल अंक अपलोड होने के बावजूद महीनों से रिजल्ट नहीं आया। अंकित अधाना ने इस कॉलेज में विवि द्वारा भेजी गई मार्कशीट भी परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र मौर्य को दी। छात्रों ने कहा कि जब रिजल्ट ही नहीं आया तो कॉलेज को यह मार्कशीट ...