रामपुर, अगस्त 8 -- जिले के मुख्य डाकघर में पिछले चार दिन से सर्वर ठप चल रहा है। जिस कारण रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और अन्य लेनदेन का कामकाज ठप हो गया। भाइयों को राखी भेजने आईं महिलाओं को मुख्य डाकघर से मायूस होकर लौटना वापस लौटना पड़ा। डाकघर में सॉटवेयर का सर्वर डाउन होने से राखी भेजने के लिए बहनों को घंटों इंतजार करना पड़ा परंतु उनका इंतजार करना सिर्फ इंतजार ही रहा क्योंकि पिछले चार दिन से मुख्य डाकघर को सर्वर ही काम नहीं कर रहा है। रक्षाबंधन में सिर्फ एक ही दिन शेष बचा है, अब ऐसे में समय पर राखियां पहुंचेंगी या नहीं, यही चिंता बहनों को सता रही है। डाक घर में नया सॉटवेयर अपडेट किया जा रहा है। इस कारण लिंक फेल और सर्वर डाउन की समस्या ने बहनों को परेशान कर दिया है। पिछले चार दिनों से डाकघर का सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है, जिससे लगातार कामकाज ...