साहिबगंज, जुलाई 24 -- पतना। बीएसके कॉलेज के आदिवासी छात्रावास में एक भी रसोइया नहीं है। छात्रों का कहना है कि इसके चलते उनलोगों को खुद से खाना बनाना पड़ रहा है। प्रत्येक दो-दो छात्रों का ग्रुप बनाकर खाना बनाता है यानी दो छात्र को एक दिन में छात्रावास के 100 से अधिक छात्रों का खाना बनाना पड़ रहा है। ये समस्या एक मार्च 2024 से अबतक जारी है। जानकारी के अनुसार 29 फरवरी 2024 को रसोइया पंचु राय सेवानिवृत्त हो गये। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद से छात्रावास में रसोइया का पद खाली है। बीएसके कॉलेज परिसर में दो छात्रावास एक 50 व दूसरा 100 बेड का है। छात्रों को इतनी संख्या में विद्यार्थियों के लिए खाना बनाने में काफी परेशानी होती है। छात्रावास के छात्रनायक बबुल मरांडी ने बताया कि बीते 16 महीने से छात्रावास के विद्यार्थी दो छात्रों का ग्रुप बनाकर खाना ब...