फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर। ओवरलोडिंग व बिना रवन्ना लेकर फर्राटा भरने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार 13वें दिन भी जारी रही। टास्क फोर्स ने दोआबा के कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए 83 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4.78 लाख रुपए जुर्माना वसूल किया। नंबर छिपा कर वाहन लेकर गुजरने वाले एक वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई। एमआई खनन बिपेन्द्र राजभर ने बताया कि शाह से ललौली तक सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए कार्रवाई की गई। इस दौरान कई वाहन बिना रवन्ना के पकड़े गए। बताया कि नंबर छिपा कर चलने व बिना रवन्ना के 52 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एक वाहन को सीज कियाा गया है। सभी वाहनों से 2.90 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया गया। वहीं पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में अवैध परिवहन व ओवरवोडिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 31 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई ...