संभल, मार्च 8 -- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन संचालित क्लीनिक और नर्सिंग होम पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक क्लीनिक को सील कर दिया। वहीं, अन्य अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालक अपने प्रतिष्ठानों में ताले डालकर फरार हो गए। क्षेत्र में बड़ी-बड़ी डिग्री लगाकर अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और क्लीनिकों की शिकायतों के बाद शुक्रवार को नोडल अधिकारी की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लहरा नगला श्याम गांव में छापा मारा। यहां बिना रजिस्ट्रेशन संचालित एक क्लीनिक को सील कर दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वहीं, कादराबाद, जुनावई, पतरिया, मणिकावली सहित अन्य इलाकों में चल रहे नर्सिंग होम संचालकों को जब इस कार्रवाई की सूचना मिली, तो वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों के शटर गिराकर भाग निकले। नोडल अधिकारी विरास यादव ने बताया कि ...