बदायूं, सितम्बर 11 -- ब्लाक समरेर, जगत और दातागंज व म्याऊं क्षेत्र में गांव-गांव और नगर में अवैध पैथलाजी लैब संचालित हैं। लैब जनता में डेंगू-मलेरिया की रिपोर्ट देकर दहशत फैल रहे हैं। वहीं मरीजों की जेब ढ़ीली कर रहे हैं। यह सब झोलाछापों के इशारों पर हो रहा है। समरेर ब्लाक के गांव मौसमपुर में बिना रजिस्ट्रेशन के आधा दर्जन लैब संचालित हो रही हैं। जिन पर न तो लैब चलाने के बैध प्रामण पत्र है और न ही लैब टैक्नीशियन का डिप्लोमा है। जहां क्षेत्र में फैले बुखार की जांच कराने के लिए लोग जाते हैं। बुखार की जांच भी गलत दे दी जाती है। जहां बुखार से पीड़ितों का इलाज भी सही से नहीं हो पाता है। झोलाछाप भी रिपोर्ट अनुसार इलाज कर रहे हैं और मरीजों को जांच के माध्यम से गुमराह कर जेबी ढ़ीली करने का काम कर रहे हैं। नोडल अधिकारी डॉ. पवन जायसी का कहना है कि अवैध...