मुंगेर, नवम्बर 27 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल रोड में बुधवार की दोपहर बाद ट्रैफिक डीएसपी ने बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट लगे सन्नी कोच नामक एक नई बस को जब्त किया। जो यात्रियों को बिठा कर खड़गपुर जा रही थी। ट्रैफिक डीएसपी बस पर बैठे यात्रियों को अनुरोध पूर्वक उतारते हुए बस को जब्त कर ट्रैफिक थाना ले गए। बस चालक ने पूछताछ कर बताया कि नई बस है। बुधवार को ही खड़गपुर से बस लेकर चंडीस्थान पूजा करने आए थे। चंडी स्थान में बस का पूजा करने के पश्चात यात्रियों को बिठा कर खड़गपुर जा रहे थे। ट्रैफिक डीएसपी ने बिना रजिस्ट्रेशन और बिना नंबर प्लेट के यात्रियों को लेकर बस परिचालन को अपराध बताते हुए कहा कि इस मामले में बस के ऑनर और बस कम्पनी दोनों के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की बात कही। उन्होंने ट्रैफिक नियम का उल्लंघन के आरोप में बस को जब्...