मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में बिना रजिस्ट्रेशन के पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2024-26 के परीक्षा फार्म भरने की तारीख परीक्षा विभाग ने जारी कर दी है। परीक्षा फार्म 30 अप्रैल से 10 मई तक बिना विलंब शुल्क के और 13 से 17 मई तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ भरा जा सकेगा। परीक्षा फार्म की तारीख आते ही छात्र से लेकर शिक्षक तक परेशान हो गये हैं। पीजी की कक्षाएं 16 अप्रैल से शुरू हुई हैं। कक्षा शुरू होने के 15वें दिन ही परीक्षा फार्म भरने की तारीख जारी कर दी गई है। सबसे दिलचस्प बात यह कि पीजी के किसी भी छात्र का अबतक रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है और रोल नंबर भी जारी नहीं किया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के छात्रों का परीक्षा फार्म कैसे भरा जायेगा अब इसपर सवाल पैदा हो रहा है। पीजी में इसबार 11 हजार छात्रों का दाखिला हु...