आगरा, जून 24 -- कासगंज। शहर और कस्बों में बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाले स्विमिंग पूल प्रशासन के निशाने पर आ गए हैं। प्रशासन बहुत जल्द स्विमिंग पूलों को मानकों की कसौटी पर कसकर देखेगा। प्रशासनिक हलकों में इनकी आंतरिक रूप से जांच कराने की सुगबुगाहट है। स्विमिंग पूलों को भूजल दोहन की दृष्टि से भी जांचा परखे जाने की तैयारी है। जनपद में आधा दर्जन स्विमिंग पूलों ने संचालन के लिए रजिस्ट्रेशन होने की सूचना मिली है। जबकि जिले में एक दर्जन से अधिक स्विमिंग पूल संचालित हैं। जहां नहाने वाले बड़ों और बच्चों के लिए सेफ्टी उपाय नहीं अपनाए जा रहे हैं। जिससे नहाते समय डूबने की संभावना नहीं रहती। ऐसे में डीएम संबंधित विभागों से स्विमिंग पूलों के बारे में जानकारी कराने की तैयारी में हैं। सोमवार को हुई यह घटना शहर के बिलराम गेट धानमील रोड स्थित स्विमिंग पूल ...