पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन बेचने वाली एजेंसियो पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दस से अधिक ऐसी एजेंसियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। डीटीओ शंकर शरण ओमी ने बताया कि बिना रजिसट्रेशन के सड़क पर चल रहे वाहनों को जब्त किया गया है। संतोषजनक जबाव नहीं आने पर एजेंसियों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में दस ई-रिक्शा को जब्त कर इनकी विक्रेता एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए डीटीओ को प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद जिला परिवहन कार्यालय अब इन एजेंसियों के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...