सिद्धार्थ, अगस्त 25 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों पर अब प्रशासन कड़ा रुख अपनाने जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी तहसीलों में नोडल अधिकारियों को जांच का निर्देश जारी किया है। डीआईओएस ने कहा है कि जो भी कोचिंग संस्थान बिना पंजीकरण के पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे केंद्रों को बंद कराते हुए नोटिस थमाया जाएगा। डीआईओएस अरुण कुमार ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की पारदर्शिता और बच्चों की सुरक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अनिवार्य है। कई स्थानों पर बिना अनुमति संचालित हो रहे कोचिंग संस्थान न केवल नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, बल्कि छात्रों के भविष्य से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। तहसीलवार नामित नोडल अधिकारी अब फील्ड में उतरकर जांच करेंगे और रिपोर्ट डीआईओएस कार्यालय को सौंपेंगे। जांच क...