कन्नौज, जून 2 -- इंदरगढ़, संवाददाता। इंदरगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा खेल खेला जा रहा है। जिससे मरीजों को उसका परिणाम भुगतना पड़ता है। क्षेत्र में बिना पंजीकरण से कई फर्जी लैब संचालित हो रही हैं। फर्जी रिपोर्ट के आधार मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। इंदरगढ़ क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के कई पैथोलॉजी लैबों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें ब्लड यूरिन की तमाम जांचें कराई जाती हैं। इनमें अप्रशिक्षित टेकनीशियन काम करके मरीजों को गलत रिपोर्ट देते हैं। अच्छा इन रिपोर्टों के आधार पर डॉक्टर दवाई देते हैं। जो मरीजों के लिए हानिकारक सिद्ध होती है एवं लम्बे समय तक मरीज बीमार रहते हैं। कई अस्पताल भी ऐसी तमाम पैथोलाजी लैबों का संचालन कर गलत रिपोर्ट दे देते हैं। रिपोर्ट के आधार पर दी जाने वाली दवाएं अक्सर कर हानिकारक सिद्ध होती है। जिस...