धनबाद, मई 4 -- धनबाद, लखन कुमार हाल के दिनों में जिला परिवहन कार्यालय में वाहनों का एनओसी लेने वालों की भीड़ बढ़ी है। दरअसल बिहार राज्य में बाहर से आने वाले वाहनों के रजिस्ट्रेशन वहीं कराने और रोड टैक्स को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। यही कारण है कि झारखंड (धनबाद) से पंजीकृत वैसे वाहन, जो अब बिहार में इस्तेमाल हो रहे हैं, उनके वहां पर रजिस्ट्रेशन के लिए धनबाद परिवहन विभाग से एनओसी लिया जा रहा है। इसके विपरीत धनबाद परिवहन विभाग यहां चल रहे बाहरी वाहनों पर कार्रवाई करने में पीछे है। एक तरफ विभाग एनओसी तो दे रहा है, लेकिन दूसरी तरफ धनबाद में चलने वाले बाहरी वाहनों से एनओसी मांग नहीं रहा है। यही कारण है कि बाहरी वाहन जिले में बगैर रजिस्ट्रेशन और बिना टैक्स के धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। बिहार और बंगाल के सर्वाधिक वाहन बाहरी वाहनों की बात की जाए तो ...