गाजियाबाद। संजीव वर्मा, अप्रैल 22 -- गाजियाबाद के कई बिल्डरों ने बिना रजिस्ट्री करीब दस हजार फ्लैटों पर खरीदारों को कब्जा दे दिया। इस तरह के 20 के ज्यादा बिल्डर और सोसाइटियों के खिलाफ प्रशासन की ओर से सख्ती की तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों शासन ने 10 और 25 हजार के स्टांप पेपर चलन से बाहर कर दिए थे। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के पास इस तरह के स्टांप हैं। लोगों ने प्रशासन से शिकायत की थी कि उनके बिल्डर ने फ्लैट पर कब्जा तो दे दिए लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई। वह घर में तो रह रहे हैं, लेकिन वह आज तक अपना नहीं हुआ है। इन्हीं शिकायतों के आधार पर स्टांप विभाग ने सब-रजिस्ट्रार के माध्यम से ऐसे हाउसिंग प्रोजेक्ट का सर्वे कराया, जिनमें फ्लैट तो ज्यादा हैं लेकिन रजिस्ट्री कम हुई है। भौतिक सर्वे में पाया गया कि बिल्डर की इन रिहायशी इमारतों में बि...