गाज़ियाबाद, जून 13 -- गाजियाबाद। नाहल गांव में रहने वाले व्यक्ति ने गांव के ही चार भाइयों पर लाखों रुपये लेकर बिना रजिस्ट्री किए जमीन बेचने और फिर उसे कब्जाने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी स्टांप ड्यूटी चोरी करके जमीन बेचते हैं और फिर खरीदार को ब्लैकमेल कर रकम ऐंठते हैं। मसूरी पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नाहल गांव में रहने वाले गुफरान अली का कहना है कि गांव के ही रिजवान और उसके भाई सखावत, भूरे उर्फ आफताब तथा हसीबुर्रहमान की खसरा संख्या 779 में जमीन है। चारों भाई सरकारी स्टांप ड्यूटी चोरी करके बिना रजिस्ट्री किए जमीन बेचते हैं। खरीदार जब जमीन पर मकान बना लेता है तो आरोपी जमीन अपने नाम होने का हवाला देकर उससे रकम वसूलते हैं। रकम न देने पर आरोपी जमीन पर कब्जा करने की धमिकी देते हैं। गुफरान अली का कहना...