बांका, जून 13 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। ग्रामीण कार्य विभाग बांका द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 34 ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें अधिकांश सड़के प्रखंड के जंगल पहाड़ों के बीच बसे गांवों को जोड़ने वाली सड़क हैं। जिसके अनुरक्षण का कार्य सड़क के संवेदक द्वारा शुरू किया गया है। जबकि पिछले मार्च महीने में मिली कार्य योजना की स्वीकृति के बाद इन सड़कों के कार्य स्थल पर अब तक सड़क निर्माण के संवेदक द्वारा योजना से संबंधित बोर्ड लगाया गया है और ना ही क्षेत्रीय लोगों को इससे संबंधित कार्य को लेकर कोई जानकारी है। जिससे सड़क का निर्माण कार्य जैसे-तैसे कराया जा रहा है। इनमें से एक ग्रामीण कार्य विभाग की शाखा -01 द्वारा कराए जा रहे पीएमजी...