लातेहार, मार्च 8 -- बेतला,प्रतिनिधि। विकास योजनाओं के संबंध में योजना-बोर्ड लगाने का सरकार ने भले ही आदेश दिया हो, पर अधिकांश ठेकेदार किसी कारण से इसका पालन करना मुनासिब नहीं समझते। इसका ताजातरीन उदाहरण केचकी मिडिल स्कूल में शुक्रवार को तब देखने को मिला, जब वहां पर बिना कोई योजना बोर्ड लगाए ही मजदूरों को चहारदीवारी निर्माण करते देखा गया।इसबारे में कार्य में लगे मजदूर रहमान मियां,चितवरण सिंह,अनिल सिंह,जन्मजय सिंह आदि ने बरवाडीह के ठेकेदार दीपू तिवारी के आदेश से स्कूल की चहारदीवारी निर्माण कराने की बात कही और योजना के बारे में विस्तृत कुछ भी बताने में असमर्थता जताई। वहीं आसपास के लोगों ने चहारदीवारी निर्माण में धड़ल्ले से किए जा रहे घटिया निर्माण-सामग्रियों के उपयोग से योजना के टिकाऊपन को लेकर संदेह व्यक्त किया और इसकी शिकायत लातेहार डीसी स...