देवघर, दिसम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि एक युवक के बैंक खाते से बिना किसी सूचना, मैसेज या फोन कॉल के 32,300 रुपए निकाल लिए गए। कुंडा थाना के कर्णकोल निवासी पीड़ित नीतीश सिंह ने घटना के बाबत साइबर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बताया कि नियमित लेन-देन के लिए मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करता है। बुधवार सुबह जब काम से अपने खाते का बैलेंस चेक किया, तो होश उड़ गए। खाते से कुल 32,300 रुपये निकाल लिए गए थे, जबकि न कोई ओटीपी आया था और ना ही किसी प्रकार का बैंक का मैसेज मोबाइल पर प्राप्त हुआ। यहां तक कि किसी संदिग्ध कॉल की भी जानकारी नहीं मिली। तुरंत बैंक से संपर्क कर पूरा मामला बताया। बैंक अधिकारियों ने लेन-देन की जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि राशि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुआ है। हालांकि ट्रांजेक्शन किस माध्यम से हुआ यूपी...