गोरखपुर, जनवरी 21 -- निज संवाददाता, गोरखपुर। जिले में बुधवार को बिना मैपिंग वाले मतदाताओं की सुनवाई शुरू हो गई। जिन मतदाताओं को मैपिंग 2003 की मतदाता सूची से नहीं हुई है, उन्हें नोटिस देकर सुनवाई के लिए बुलाया गया है। तहसील सदर में एईआरओ तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह एवं नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान ने सुनवाई की। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सुनवाई के दौरान निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले 2.83 लाख मतदाता बिना मैपिंग वाले हैं, जिन्हें नोटिस देकर बुलाया जा रहा है। एक जुलाई 1987 से पहले जन्मतिथि वाले मतदाताओं को स्वयं के दस्तावेज देने होंगे, जिसमे जन्म तिथि और जन्म स्थान का पता चलता हो। जबकि एक जुलाई 1987 और दो दिसंबर 2004 के बीच जन्म लेने वाले मतदाताओं को अपने साथ ही माता-पिता में से किसी एक का दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा जो जन्म तिथि या...