मथुरा, नवम्बर 8 -- स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा मरीजों का बिना मेडिकल किए जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। इससे अस्पताल प्रशासन का कार्य बढ़ गया है। इस पर नाराजगी जाहिर की गई है। सीएमओ के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मेडिकल की सुविधा है। इसके बाद भी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मेडिकल करने से कतराते हैं और घायलों को उपचार एवं मेडिकल के लिए महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल भेज देते हैं। गत दिवस भी झगड़े में घायलों को गोवर्धन स्वास्थ्य केन्द्र से मथुरा जिला अस्पताल की इमरजेंसी भेजा गया। यहां मेडिकल करने के लिए मना किया और कहा कि उपचार कराओ। मेडिकल गोवर्धन में ही होगा। अस्पताल प्रशासन से इस बारे में सीएमओ कार्यालय को अवगत कराया। बताया कि बिना मेडिकल किए घायलों को यहां भेजा जा रहा है,जिससे कार्य बढ़ रहा है। डा. गोपाल बाबू के अनुसार इस ...