नई दिल्ली, जुलाई 4 -- त्वचा की देखभाल और मेकअप को लेकर हम सबके पास ढेरों सवाल होते हैं, बस नहीं होता जवाब पाने का विश्वसनीय स्रोत। इस कॉलम के जरिये हम एक्सपर्ट की मदद से आपके ऐसे ही सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे। इस बार आपके सवालों के जवाब दे रही हैं सौंदर्य विशेषज्ञ गुंजन तनेजा सवाल: पिछले कुछ समय से कोल्ड फेशियल का ट्रेंड बहुत ज्यादा बढ़ा है। लोग कई सेकेंड के लिए बर्फ वाले पानी में अपना चेहरा डुबो रहे हैं। क्या त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए यह ट्रेंड वाकई फायदेमंद है और इसे कोई भी आजमा सकता है? इस फेशियल के क्या-क्या फायदे हैं और इसे आजमाते वक्त मुझे किस बात को ध्यान में रखना चाहिए? -सुमेधा श्रीवास्तव, रांची जवाब: कोल्ड फेशियल त्वचा को खूबसूरत और जवां बनाए रखने के लिए एक बहुत ही अच्छी तकनीक है। पहले इस काम के लिए कोल्ड कंप्रेशन ...