सहारनपुर, फरवरी 22 -- सहारनपुर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने शुक्रवार को साफ किया कि बिना मुआवजे के कोई भूमि अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा। कहा कलसी में आठ महीने से किसान धरना दे रहे हैं। कहा जब तक सरकार जमीनों के मुआवजे नहीं देती, तब तक जमीन का अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा। किसानों ने कमिश्नर अटल कुमार राय से मुलाकात की और समस्याओं से अवगत कराया, बाद में बिजली दफ्तर पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट में आयोजित मासिक बैठक में भाकियू नेताओं ने गन्ना भाव, बिजली और अन्य समस्याओं को लेकर भी जमकर नारेबाजी की। यूनियन के राष्ट्रीय सचिव चौधरी विनय कुमार और मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार ने कलसी धरने को लेकर अधिकारियों को दो टूक चेताया कि बिना मुआवजे के कोई भूमि अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष नरेश स्वामी, प्रदेश सचिव रघुवीर सिंह, जिला प्रवक्...