देवरिया, फरवरी 19 -- लार, हिन्दुस्तान संवाद। लार विकास खंड के हरखौली गांव के बाहर राम-जानकी मार्ग के हो रहे चौड़ीकरण में कई लोगों की मकान भी पड़ रही है। बिना मुआवजा व नोटिस दिए ही ठेकेदार जेसीबी लेकर मंगलवार को पहुंच गया। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा किया। साथ ही बिना मुआवजा मिले किसी भी दशा में मकान पर बुलडोजर नहीं चलने की बात कही। इसके बाद एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय ने मोबाइल पर ग्रामीणों के साथ ही ठेकेदार से बात की। साथ ही एक माह के अंदर मुआवजा देने और फिर मकान तोड़ने का ठेकेदार को निर्देश दिया। जिसके बाद टीम बैरंग लौट गई। राम-जानकी मार्ग का चौड़ीकरण हो रहा है। चौड़ीकरण में जिन लोगों की भूमि पड़ी है, उसका मुआवजा तो लगभग एनएचएआइ की तरफ से मिल गया है, लेकिन उन जमीनों पर जिनकी मकान है, उसे तोड़ना है, लेकिन उसक...