नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्लीः प्रमुख संवाददाता लाल किला के पास हाल ही में हुए विस्फोट के बाद व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड इन इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दवा किया है कि देश में लाखों सेकंड हैंड गाड़ियां मालिका हक के बगैर चल रही हैं। इन गाड़ियों का इस्तेमाल आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल होने का खतरा है। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर आगाह किया और सेकंड हैंड वाहनों की खरीद के समय आरसी स्थानांतरण जरूरी किए जाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने वाहनों के आरसी स्थानांतरण की नीति को आसान बनाएं जाने की मांग की है। ताकि सेकंड हैंड वाहन खरीदने वालों को आसानी से उसका मालिकाना हक मिल सके। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि इस आतंकी हमले के आरोपी डा. उमर जिस आई20 कार का इस्...