मधुबनी, सितम्बर 11 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम की ओर से जारी नोटिस से लोगों में आक्रोश है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि यह भूमाफियाओं को बचाने और गरीबों को उजाड़ने की साजिश है। बुधवार को तिलक चौक से कब्रिस्तान की ओर जाने वाली सड़क किनारे बसे इन लोगों ने कहा कि निगम कर्मी ने बिना किसी मापी के ही नोटिस थमा दिया है। उनलोगों ने कहा कि यहां की सरकारी भूमि की पैमाईस प्रशासन करायें और जो भी अतिक्रमणकारी है, उसे खाली कराया जाए। बिना मापी के ही नोटिस थमाना गलत है। नगर निगम ने थमाया है नोटिस नगर निगम ने तिलक चौक पुस्तकालय से कब्रिस्तान होते हुए महंथी लाल चौक जाने वाली सड़क की भूमि पर अतिक्रमण का हवाला देते हुए 19 लोगों को नोटिस थमाया है। इनमें बब्लू मंडल (पिता रंजीत मंडल), मो० तमन्ना शे...