संभल, फरवरी 1 -- ब्लॉक क्षेत्र के मणिकावली गांव में बिना मान्यता के संचालित एक निजी विद्यालय को लेकर गंभीर मामला सामने आया है। गांव के ही नेम प्रकाश नामक व्यक्ति ने इस अवैध स्कूल की शिकायत एसडीएम से की, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। शिकायत के आधार पर एसडीएम आनंद कुमार कटारिया ने खंड शिक्षा अधिकारी जुनावई को इस प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए हैं। यह स्कूल गांव के एक निजी मकान में कक्षा 1 से 8 तक संचालित किया जा रहा है, जबकि इसकी कोई मान्यता नहीं है। चिंताजनक बात यह है कि विद्यालय में केवल दो कमरे हैं, जिनमें से एक में आटा चक्की भी चल रही है, जिससे बच्चों की सुरक्षा को भी खतरा है। खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है, और यदि विद्यालय अवैध रूप से संचालित पाया गया, तो इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंद...