संभल, मई 24 -- शिक्षा विभाग ने बिना मान्यता के स्कूल चलाने और पूर्व में सील हो चुके स्कूल को नाम बदलकर दोबारा संचालन करने पर बड़ी कार्रवाई की है। बीएसए अलका शर्मा ने सिरसी कस्बे के मोहल्ला गिन्नौरी स्थित एक स्कूल संचालक पर कुल 16.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आरके पब्लिक स्कूल के खिलाफ की गई है। यह स्कूल 11 दिसंबर 2024 को बिना मान्यता के संचालन के आरोप में सील किया गया था और उस समय एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। 13 मई 2025 को बीईओ ने शिकायत मिलने पर दोबारा जांच की। जांच में सामने आया कि संचालक ने स्कूल का नाम बदलकर एमडीएफ एकेडमी मदरसा दारूल फलहा कर दिया था और दोबारा संचालन शुरू कर दिया था। स्कूल में नर्सरी से कक्षा सात तक करीब 250 छात्र पढ़ रहे थे। बीएसए अलका शर्मा ...